Products You May Like
दोस्तो आज हम आपको वाइट डिस्चार्ज यानी ल्यूकोरिया की समस्या को दूर करने वाले लाभकारी योगाभ्यास बताएंगे।इस समस्या से अक्सर महिलाए परेशान रहती है।कई बार वजाइना की साफ सफाई नही होने, शारीरिक कमजोरी, शरीर मे पोषक तत्वों की कमी, गर्भाशय मे कोई चोट लगने, यूरिन इंफेक्शन होने, वैक्टीरिया या फंगल इंफेक्शन के कारण, शुगर या एनीमिया के कारण, किसी से ज्यादा घबराहट होने के कारणों से सफेद पानी की समस्या या ल्यूकोरिया की समस्या हो जाती है। आप योग को अपनाकर स्वस्थ जीवन जी सकते है और इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं।by सीमाबोरायोगस्वास्थ्य सीमा बोरा योग स्वास्थ्य seemaborayogswasthy seema Bora yoga swasthy